Technical Knowledge | Motivational | Health & Science | Shayari | Whatsapp Quotes | Festivals Quotes | Festivals Images

दृढ़ इच्छाशक्ति की कोई सीमा नहीं : नरेन्द्र मोदी


Story of Shri Narendra Modi Motivational Quotes
दृढ़ इच्छाशक्ति की कोई सीमा नहीं : नरेन्द्र मोदी 

एक अत्यन्त साधारण परिवार में जन्म लेकर भारत जैसे विशाल लोकतान्त्रिक देश का लोकप्रिय प्रधानमन्त्री बनना सभी के लिए सम्भव नहीं है , इसके लिए जिन गुणों की आवश्यकता होती है , वे गुण कुछ गिने - चुने दृढ़ प्रतिज्ञ व्यक्ति ही अर्जित कर पाते हैं । जी हाँ ! मैं बात कर रहा हूँ 17 सितम्बर , 1950 को गुजरात के वडनगर में जन्मे नरेन्द्र मोदी की । अपने बचपन में अनेक विषमताओं एवं विपरीत परिस्थितियों का सामना करने वाले नरेन्द्र मोदी ने राजनीतिशास्त्र विषय में एमए की पढ़ाई पूरी की , उन्होंने अभावों के बीच रहते हुए भी अपने जीवन - समर को सदैव एक योद्धा - सिपाही की तरह लड़ा । उन्होंने अपने उदान्त चरित्र बल एवं साहस से अपने तमाम अवरोधों को अवसर में परिवर्तित कर दिया । उन्होंने कॉलेज के दिनों में कठोर संघर्ष एवं दक्षण मन : ताप से घिरे नरेन्द्र मोदी के चरित्र में अद्भुत दृढ़ता का समावेश हुआ । यही कारण है कि आज तक वे अपना कदम एक बार आगे बढ़ाने के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखते । जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए वे स्पष्ट दृष्टि , अपने लक्ष्य का स्पष्ट निर्धारण , कठोर एवं ईमानदार अध्यवसाय को अत्यन्त आवश्यक मानते हैं । गुजरात के सर्वाधिक सफल मुख्यमन्त्री के रूप में उन्होंने इस राज्य को भारत का सबसे अधिक विकास करने वाला राज्य बनाया , जिसके कारण उनकी चर्चा देश में ही नहीं , बल्कि दुनिया भर में हुई । भारत के लोगों ने पूरे भारत को ही गुजरात जैसा विकसित करने की जिम्मेदारी देते हुए नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमन्त्री निर्वाचित किया । युवावस्था में अपने भाई के साथ चाय की दुकान चलाने वाले नरेन्द्र मोदी आज देश के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता हैं । मजबूत इच्छाशक्ति , कठिन परिश्रम , दूर दृष्टि एवं लगन के दम पर एक साधारण व्यक्ति से प्रधानमन्त्री के प्रतिष्ठित पद पर पहुँचने वाले नरेन्द्र मोदी आज युवा - वर्ग के लिए अक्षय प्रेरणा के स्रोत बन गए हैं ।

I Hope की मेरी यह मेहनत आपको पसंद आई होगी.अगर आपको Motivational से Related कोई भी किसी की जीवनी पढ़नी हो तो आप मुझे Comment के Through पूछ सकते है.And Friend,इस Article को Social Media के साथ जरूर Share करे,ताकि मेरी मेहनत सफल हो सके.।
धन्यवाद!



Labels:

Post a Comment

Thanks for visiting.

[blogger]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget